शिमला: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में वीरवार को कोरोना के 41,195 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 490 मौतें हुई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों का की संख्या 3,20,77,706 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,987 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,669 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है. आज 239 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,526 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 09 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 03 हजार 132 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 26 सौ से ज्यादा हो गए हैं. अभी प्रदेश में 2,668 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 29,93,462 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 27,83,782 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 300 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, इन जिलों में पॉजिटिविटी दर बढ़ी