शिमला:देश में कोरोना के मामलों में कमी हुई है. देश में बुधवार को कोरोना के 38,353 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 497 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गई है. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 28 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900)डोज़ उपलब्ध है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 374 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है. आज 185 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 08 हजार 990 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 02 हजार 893 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 25 सौ से ज्यादा हो गए हैं. अभी प्रदेश में 2,556 एक्टिव केस हैं.