शिमला: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 39 हजर 70 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 419 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 43 हजार 910 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 लाख 06 हजार 822 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 मामले सामने आ चुके हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,331 मामलों की कमी आई है. मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. रविवार सुबह तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 50.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.