हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: फिर डराने लगा कोरोना, हिमाचल में 256 नए मामले...एक्टिव केस 1727 - latest news himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को हिमाचल में 256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 137 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,517 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 07 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 02 हजार 60 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 6, 2021, 9:59 PM IST

शिमला: देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में शुक्रवार को 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 44 हजर 643 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 464 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 26 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 41 हजार 96 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3 लाख 10 हजार 114 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 18 लाख 56 हजार 757 मामले सामने आ चुके हैं.

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49,53,27,595 पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,40,287 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,65,33,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को हिमाचल में 256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 137 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,517 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 07 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 02 हजार 60 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1700 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,727 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 29,07,193 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,99,063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

प्रदेश में शुक्रवार ( 30 जुलाई ) को 18 प्लस के 30,785 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 17,62,444 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 3,445 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 8,762 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1230 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 4,105 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,35,819 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 6,83,756 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,82,901लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 53,6,922 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details