शिमला: देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में शुक्रवार को 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 44 हजर 643 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 464 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 26 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 41 हजार 96 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3 लाख 10 हजार 114 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 18 लाख 56 हजार 757 मामले सामने आ चुके हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49,53,27,595 पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,40,287 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,65,33,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को हिमाचल में 256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 137 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,517 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 07 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 02 हजार 60 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1700 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,727 एक्टिव केस हैं.