हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, हिमाचल में एक्टिव केस 1229 - latest news himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को हिमाचल में 134 नए मामले सामने आए हैं जबकि 118 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,505 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1200 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,229 एक्टिव केस हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 1, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:18 PM IST

शिमला:देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में कुछ दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 541 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 39 हजार 258 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 20 हजार 521 हो गई हैं. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 मामले सामने आ चुके हैं.

केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 624 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे पिछले पांच दिनों में कुल नए मामले एक लाख से ज्यादा हो गए हैं. यहां 16,865 लोग ठीक हुए, जबकि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,64,500 दर्ज की गई है. राज्य में कोरोना से 80 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु संख्या 16 हजार 781 हो गई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को हिमाचल में 134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 118 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,505 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 06 हजार 161 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 01 हजार 388 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1200 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,229 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,40,438 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, इनमें 26,34,212 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें: corona update : देश में पिछले 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details