शिमला: देश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है. हर दिन कोरोना के ताजे मामले कम होते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,66,987 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,42,826 हो गई है, जो 262 दिन में सबसे कम है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से 266 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,057 हो गई है. देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 134 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,42,826 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,019 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 233मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,767 लोगों की मौत हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना से लगातार करीब 5 लोगों की मौत हो रही है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 25 हजार 035 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 20 हजार 128 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,123 हो गए हैं.