शिमला:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,431 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24,602 लोगों के ठीक होने की खबर है. वहीं, 318 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को दी. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 मामले आ चुके हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 24,602 लोगों के ठीक होने की खबर है. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 92.63 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. ICMR के मुताबिक, बुधवार को 14,31,819 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, अब तक कुल 57,86,57,484 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में धड़ाधड़ लीज पर दी जा रही जमीन के तंत्र को खत्म करने की उठी मांग
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 211 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,680 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 061 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 14 हजार 962 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,404 हो गए हैं.