हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में 203 दिनों के बाद एक्टिव केस सबसे कम, जानिए हिमाचल में क्या हैं हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 18,833 नए कोरोना केस आए हैं, वहीं 278 संक्रमितों की माैत हाे गई है. देश में 6 महीने में एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,674 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Oct 6, 2021, 8:46 PM IST

शिमला:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,833 नए मामले (new cases) सामने आए हैं. वहीं, 24,770 ठीक होने की खबर है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 मामले आ चुके हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 2,46,687 सक्रिय मामले है, जो 203 दिनों में सबसे कम है. वहीं, अब तक 4,49,538 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 92.17 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research-ICMR) के अनुसार, पांच अक्टूबर तक परीक्षण किए गए नमूनों (samples tested) की कुल संख्या 57,68,03,867 है, जिसमें कल परीक्षण किए गए 14,09,825 नमूने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 94 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,674 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 19 हजार 919 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 14 हजार 751 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,477 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:दशहरा उत्सव की तैयारियों में जुटा नगर परिषद, मैदानों की सफाई का काम शुरू

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (बुधवार, 06 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 35,08,935 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,88,678 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 338 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 7,922 लोगों के सैंपल लिए गए.

हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,85,693 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 9,17,267 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,52,103 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,71,246 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:दिलचस्प: हिमाचल के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिए बैंगन और हरी मिर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details