शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से बुधवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में 'ओमीक्रोन' स्वरूप के सबसे अधिक 238 मामले, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 653 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है. इसके बाद दिल्ली 165, केरल 57 और तेलंगाना ने 55 मामलों की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ओमीक्रोन की संख्या अब 165 पहुंच गई है. वहीं, आज ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 23 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 52नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,857लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 28 हजार 705 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 24 हजार 427 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 403हैं.