शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शनिवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 415 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 108 और 79 मामले हैं. ओमिक्रोन के 433 मरीजों में से 115 मरीज रिकवर हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,189 नए मामले आए. 7,286 रिकवरी हुईं और 387 लोगों की कोरोना से मौत हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और राजस्थान में 21 मामले सामने आए. वहीं उत्तर प्रदेश में शनिवार को ओमीक्रोन (Omicron) का एक केस मिला है, जबकि 37 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 34नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,856लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 28 हजार 537 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 24 हजार 283 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 381हैं.