शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,283 नए मामले आए हैं. जबकि इस संक्रमण के कारण एक दिन में 437 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,481 दर्ज की गई है, जो कि पिछले 537 दिनों के निचले स्तर पर है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 10,949 हो गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,821लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 26 हजार 705 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 21 हजार 936 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस (corona active case in himachal ) घटकर 931 हो गए हैं.
शिमला डेंटल कॉलेज में छात्र कोरोना संक्रमित: शिमला डेंटल कॉलेज में 11 छात्र और नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी की 5 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना के मामले आने के बाद से कॉलेजों में हड़कंप मच गया है. सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें समरहिल 2, संजौली 1, जाखू 1, लक्कड़ बाजार 1, खलीनी 1, टेंजिन अस्पताल 1, आईजीएमसी 19, कुमारसैन 6, कोटखाई का 1 व अन्य मामले जगह-जगह के शामिल हैं.