शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शुक्रवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ओमीक्रॉन (Omicron in India ) के 358 मामले हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,650 नए केस सामने आये हैं, जबकि 374 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर है कि इस दौरान इलाज के बाद 7,051 मरीज ठीक हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में वर्तमान में 77,516 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से अब तक 3,42,15,977 मरीज ठीक हुए हैं. इस बीच इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गयी है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 23 दिसंबर तक कुल 66,98,09,816 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 11,65,887 का परीक्षण 23 दिसंबर को किया गया. कोरोना को जड़ से खत्म करने के अभियान के तहत अब तक कुल 1,40,31,63,063 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 4नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 48 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,854लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 28 हजार 473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 24 हजार 227 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 375हैं.