शिमला:देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 26,964 नए कोरोना मामले आए. इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए. वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 989 कोरोना संक्रमित लोगों का अभी भी इलाज किया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए.
ये भी पढ़ें:फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ! धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल के 39 और बच्चे संक्रमित
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 212 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कोरोना के नए मामले 200 से अधिक आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में चार व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,643 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 17 हजार 615 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार 133 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,823 हो गए हैं.