शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए और 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 884 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 84 लाख 15 हजार 335 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,88,884 लोगों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 161,16,60,078 डोज दी जा चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. प्रदेश में दिन ब दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज कोरोना संक्रमण के 2216 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,295 पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,914 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 59 हजार 566 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 38 हजार 316 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है.