शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले आए और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,87,693 लोगों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 9 हजार 2 सौ 87 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 डोज दी जा चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. प्रदेश में दिन ब दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज कोरोना संक्रमण के 2,368 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,618 पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,899 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 54 हजार 410 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 34 हजार 850 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोविड के साथ ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 8 ओमीक्रोन मामले की पुष्टि हुई है. अब प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है. हालांकि सभी संक्रमित स्वस्थ्य हैं. जानकारी के अनुसार कुल्लू में पांच, शिमला, सोलन व चंबा में एक-एक मामला ओमीक्रोन का सामने आया है. एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.