हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update of Himachal: हिमाचल में पहुंची 15,618 एक्टिव मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 7 ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के (Corona Cases in India) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए मामले आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 2,368 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में आज 8 ओमीक्रोन संक्रमितों की पुष्टि हुआ है, हालांकि सभी स्वस्थ्य हैं.

covid update of himachal
हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले

By

Published : Jan 20, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 6:05 AM IST

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले आए और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,87,693 लोगों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 9 हजार 2 सौ 87 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 डोज दी जा चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. प्रदेश में दिन ब दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज कोरोना संक्रमण के 2,368 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,618 पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,899 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 54 हजार 410 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 34 हजार 850 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोविड के साथ ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 8 ओमीक्रोन मामले की पुष्टि हुई है. अब प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है. हालांकि सभी संक्रमित स्वस्थ्य हैं. जानकारी के अनुसार कुल्लू में पांच, शिमला, सोलन व चंबा में एक-एक मामला ओमीक्रोन का सामने आया है. एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission: जुलाई तक प्रदेश के हर घर नल से पहुंचेगा जल, योजना पर जारी है सियासी हलचल

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) बढ़कर 15,618 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 26 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 402 मामले सिरमौर जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 110, चंबा में 64, हमीरपुर में 227, कांगड़ा में 371, किन्नौर में 20, कुल्लू में 137, लाहौल स्पीति में 10, मंडी में 329, शिमला में 229, सोलन में 338 और ऊना में 131 नए मामले सामने आए हैं.

हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में (गुरुवार, 20 जनवरी, रात 9 बजे तक) कुल 12,728 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 9,491 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 1069 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल बंदिशों को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. अगर हालात बहुत खराब हुए तभी बंदिशों को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में ही होगा. उन्होंने कहा कि बंदिशों से अधिक महत्वपूर्ण है कि लोग सावधानी अपनाएं और करोना से बचाव के नियमों का पालन करें.

डॉ. राजीव सैजल ने आशंका जताई कि हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी महीने की शुरुआत तक पीक पर पहुंच सकती है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने इसको देखते हुए तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि फरवरी महीने में प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आएंगे. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: केवल पाबंदी नहीं बचाव का रास्ता, फरवरी महीने में कोरोना के पीक पर पहुंचने की आशंका: डॉ. राजीव सैजल

Last Updated : Jan 21, 2022, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details