हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में 24 घंटों में आए 14 हजार से अधिक नए मामले, हिमाचल में अब तक 3704 लोगों की मौत - देश में वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में कोरोना के 14,146 नए मामले आए हैं. कोरोना की वजह से 144 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,704 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of himachal and india till 17 october
फोटो.

By

Published : Oct 17, 2021, 10:16 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के देश में 14,146 नए मामले सामने आए. इस दौरान 19,788 लोग डिस्चार्ज हुए और 144 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 1,95,846 हैं. अब तक कुल 3 करोड़ 40 लाख 67 हजार मामले दर्ज किए गए हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,52,124 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,704 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 21 हजार 437 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 16 हजार 413 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1303 हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार, 17 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 35,74,447 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,53,001 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 09 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.

ये भी पढ़ें: बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का दावा, उपचुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की होगी जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details