शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,64,202 मामले आए थे. वहीं आज 2,68,833 नए मामले आए और 1,22,648 रिकवरी हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 752 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक लाख 22 हजार 648 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 14,17,820 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 402 लोगों ने जान गंवाई है. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,752 लोगों की जान गई है. देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 6 हजार 041 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 156 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले: वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1959 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 935 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,872 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 42 हजार 289 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 27 हजार 830 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.