शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से रविवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,37,307 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,35,918 हो गई है जो पिछले 522 दिनों (17 महीनों) में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत है. यह पिछले 41 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.01 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 51 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस अवधि में 285 मरीजों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,63,530 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 37 दिनों से 20,000 से नीचे है और यह 140 दिनों से 50,000 से कम बनी हुई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,35,918 है जो कुल संक्रमितों की संख्या का 0.39 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 60 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,798 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 25 हजार 768 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 20 हजार 860 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस घटकर 1,093 हो गए हैं.