शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शुक्रवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले कोरोना के 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे. वहीं आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक लाख 9 हजार 345 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई है. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,350 लोगों की जान गई है. देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 5 हजार 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले:वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1975नए मामले सामने आए हैं, जबकि 558मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,872लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 40 हजार 330 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 26 हजार 892 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस:प्रदेशमें कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 9,529हो गएहैं. प्रदेश से बाहर 20 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 584 मामले शिमला जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 71, चंबा में 83, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 143, शिमला में 584, सिरमौर में 169, सोलन में 387 और ऊना में 210 नए मामले सामने आए हैं.