शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से गुरुवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं. वहीं, ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए, जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं. देश में इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं. इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गयी है. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर कम होकर 95.59 प्रतिशत हो गयी है. कोरोना वायरस के 21 मई को एक दिन में कुल 2,57,299 मामले आए थे. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,62,212 की वृद्धि हुई.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले:वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1773नए मामले सामने आए हैं, जबकि 534मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,871लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 38 हजार 355 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 26 हजार 334 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस:प्रदेशमें कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 8,115हो गएहैं. प्रदेश से बाहर 18 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 354 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 65, चंबा में 47, हमीरपुर में 250, कांगड़ा में 354, किन्नौर में 13, कुल्लू में 65, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 171, शिमला में 123, सिरमौर में 191, सोलन में 262 और ऊना में 225 नए मामले सामने आए हैं.