हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में 24 घंटों में कोरोना से 501 लोगों की मौत, जानिए हिमाचल में क्या हैं हालात - कोरोना से 501 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में कोरोना के 13,091 नए मामले आए हैं. कोरोना की वजह से 460 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से अब तक 3,786 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona cases in india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Nov 12, 2021, 10:20 PM IST

शिमला: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शुक्रवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3,44,14,186 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,37,416 हो गई है, जो 267 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत होने के बाद अब संक्रमम से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,62,690 हो गई है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,37,416 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. देश में पिछले 24 घंटों में 13,155 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,38,14,080 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय ने बताया कि यह 39 दिनों में दो प्रतिशत से कम है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 127मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,786 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 25 हजार 589 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 20 हजार 663 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,123 हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (शुक्रवार , 12 नवंबर, शाम 7 बजे तक) कुल 37,57,243लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 35,31,606लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 48 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 8,395 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश मेंशुक्रवार रात 8 बजे तक (एक दिन में) 74,684लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 97,33,959वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 57,40,099लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 39,93,860लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल ने केंद्र को बताई India-China border की वास्तविक स्थिति, 48 गांवों के लोगों को बनाना होगा सशक्त

ये भी पढ़ें:किसानों के उत्पाद को उचित बाजार दिलाने का किया जा रहा प्रयास: सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details