शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से मंगलवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण 1,68,063 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 35,875,790 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,461 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले 4,461 हो गई है. वहीं, इनमें से 1,711 लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये गए हैं, जो कि 1,247 मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं. 24 घंटे में और 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 4,84,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मामले एक दिन में 97827 हो गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है. अब तक 34570131 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1550नए मामले सामने आए हैं, जबकि 258मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,867लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 34 हजार 835 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 25 हजार 462 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 5,476हो गएहैं. प्रदेश से बाहर 13 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 325 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 72, चंबा में 27, हमीरपुर में 270, कांगड़ा में 325, किन्नौर में 12, कुल्लू में 89, लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 148, शिमला में 153, सिरमौर में 47, सोलन में 287 और ऊना में 117 नए मामले सामने आए हैं.