हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update of Himachal: देश में ओमीक्रोन से 4,033 लोग संक्रमित, हिमाचल में एक दिन में 1200 नए मामले - etv bharat himachal pradesh

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ओमीक्रोन संक्रमण के अब तक 4,033 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 1200 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से अब तक 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) 4186 है.

Covid Update Himachal
हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले.

By

Published : Jan 10, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:00 PM IST

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से सोमवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप (Corona new variant omicron) से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए. ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,79,723 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए, जो पिछले 227 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर 3,57,07,727 मामले हो गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 146 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 44 की केरल, 18 की पश्चिम बंगाल और 17 लोगों की मौत दिल्ली में हुई. कोरोना से अब तक अब तक 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,41,639 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 49,591 की केरल, 38,370 की कर्नाटक, 36,855 की तमिलनाडु, 25,160 की दिल्ली, 22,928 की उत्तर प्रदेश और 19,901 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1200नए मामले सामने आए हैं, जबकि 157मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,867लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 33 हजार 285 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 25 हजार 204 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 4,186हो गएहैं. प्रदेश से बाहर 11 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 363 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 90, चंबा में 25, हमीरपुर में 137, कांगड़ा में 363, किन्नौर में 13, कुल्लू में 50, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 106, शिमला में 75, सिरमौर में 100, सोलन में 159 और ऊना में 81 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:Covid-19 Review Meeting Himachal: होम आइसोलेट मरीजों को दी जाएगी मेडिकल किट, CM ने दिए आदेश

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (सोमवार, 10 जनवरी, रात9बजे तक) कुल 9,675लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 8,573लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 20 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक (covid 19 situation in Himachal Pradesh) के दौरान अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके.

कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश मेंसोमवाररात 9 बजे तक (एक दिन में) 26,188लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,17,31,345वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,07,389लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,16,155लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 7,801बूस्टरडोज लगाई गई है.

ये भी पढ़ें:COVID RESTRICTIONS IN SHIMLA: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, बंदिशों को लेकर डीसी ने जारी किए आदेश

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details