शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. पहले जहां पर पहले करीब 50 मामले आ रहे थे, लेकिन अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है. आईजीएमसी (IGMC) की बात करें यहां पर अब मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. एमएस डॉक्टर जनक राज (MS Dr Janak Raj) ने बताया मामलों में इजाफा लगातार हो रहा है. कोविड नियमों का पालन करना होगा. वहीं, अगर रिज मैदान (ridge ground) की बात करें तो यहां नियमों की धज्जियां उड़ते हुए आसानी से देख सकते हैं.
जिला प्रशासन ने दो सप्ताह पहले रिज और माल रोड से पर से बेंच हटाए थे कि लोग उस पर नहीं बैठे. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनी रहे, लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं तो पुलिस विभाग भी कोई चालानी कार्रवाई करता नहीं दिख रहा. बाहर से आने वाले पर्यटक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पहले जहां पर रिज मैदान पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता था और बिना मास्क वालों के चालान के जाते थे.