हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid-19: भारत में कोरोना के 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड मरीज, जानें दुनिया के हालात

देश में पहली बार पिछले 24 घंटों में 10 हजार 956 कोरोना वायरस से संक्रमित केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2,97,535 केस सामने आ चुके हैं. देश में अब भी 141,842 एक्टिव केस हैं और कुल 8,498 लोगों की मौत हुई है.

Covid-19 worldwide and india's update till 12 june
Covid-19 worldwide and india's update till 12 june

By

Published : Jun 12, 2020, 1:42 PM IST

शिमलाःदेश में पहली बार पिछले 24 घंटे में 10 हजार 956 कोरोना वायरस से संक्रमित केस सामने आए हैं. वहीं, 396 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. इसी के साथ अब भारत में कुल कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 97 हजार 535 हो गया है. वहीं, मृतकों की संख्या 8,498 पर पहुंच गई है.

देश में अनलॉक-1 के ऐलान के 12 दिन में ही कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस सामने आए आए हैं. देश में कई राज्य हैं, जहां कोरोना की बढ़ती संख्या सरकार और वहां की जनता के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. देश में राज्य की बात की जाए तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस हैं और हालत काफी खराब हैं.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली हैं टॉप पर

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 97 हजार 648 पर पहुंच गई है. वहीं, इलाज के बाद 46,078 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 24 घंटे में 152 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 3,590 हो गई है.

देखें देश और दुनिया की कोरोना अपडेट.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मामले, 26 लोग हुए स्वस्थ

कोरोना से संक्रमित राज्यों में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां एक दिन में अब अब तक के 1,875 नए संक्रमित मामले आए हैं. राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 38 हजार 716 हो गया है. हालांकि, तमिलनाडु में 349 लोगों की ही जान गई है. कोरोना संक्रमित में तीसरे नंबर पर दिल्ली है. जहां 34 हजार 687 केस सामने आए हैं और कुल 1,085 लोगों की मौत हुई है.

सबसे अधिक संक्रमित राज्य.

हिमाचल में कोरोना वायरस के अब तक 470 संक्रमित मिले

वहीं, हिमाचल प्रदेश में अब तक 470 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 6 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. पड़ोसी राज्य पंजाब में अब तक 2,887 केस सामने आए हैं और 59 लोगों की मौत हुई है. बात करें चंडीगढ़ की तो वहां 332 केस मिले हैं और 5 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना अपडेट.

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के 4,575 केस मिले हैं और 52 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दूसरी ओर हरियाणा में 5,969 केस सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है.

देश के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 50 फीसदी यानी करीब 1 लाख 47 हजार 195 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. देश में अब भी 141,842 एक्टिव केस हैं और कुल 8,498 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 85

ये भी पढ़ें-कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details