शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर के गलोड़ तहसील के हटली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना के कुल 76 मामले दर्ज किए गए हैं.
गुरुवार को 7 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पजिटिव की संख्या 74 पहुंच गई थी, शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ऊना जिले के हरोली का रहने वाला व्यक्ति कुछ दिन पहले ही मुंबई से घर लौटने के दौरान पंजाब के मोहाली में भी कुछ दिन ठहरा था. फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजकर इसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम किया जा रहा है. वहीं, कांगड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक आठ मई को अपने पिता के साथ दिल्ली के फतेहपुर से लौटा था. युवक में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उसे बैजनाथ शिफ्ट कर दिया गया है.