शिमला: हिमाचल में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा हैं. प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो और चंबा में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन तीन नए मामलो के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 38 पहुंच गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 38 है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 पहुंच गई है. इसके अलावा प्रदेश में अबतक 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं और इनमें चार का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. इस महामारी से प्रदेश में एक शख्स ने अपनी जान गंवाई है.
हिमाचल में करीब 1900 लोगों की हो चुकी है जांच
राज्य में अब तक 6739 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 4800 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा अबतक राज्य में 1,988 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें से 1,831 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 119 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ें. कोरोना वायरस के जिला वार आंकड़ें
जिला वार आंकड़ों पर एक नजर डालें तो सबसे ज्यादा 15 कोरोना पॉजिटिव ऊना जिले में मिले हैं. इनमें से तीन स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. सोलन में 10 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. कांगड़ा में छह केस सामने आए, इनमें तीन ठीक हुए और एक की मौत हो गई. चंबा में छह केस सामने आए, इसमें से तीन ठीक हुए. हमीरपुर में दो मामले सामने आए हैं. इन जिलों के अलावा अबतक प्रदेश में कहीं भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: इंसानियत: कोरोना से परेशान इंसान, फिर भी कर रहा है कुत्तों के खाने का इंतजाम