शिमलाःहिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 916 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना के 378 केस अभी एक्टिव हैं. जिला कांगड़ा में अभी तक कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं, हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या में दूसरे स्थान पर है.
जिला कांगड़ा में अभी तक 262 मामले कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 115 एक्टिव केस है. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 238 पहुंच गया है. जिला में 117 एक्टिव केस हैं.
सबसे अधिक कोरोना संक्रमित जिले में ऊना तीसरे नंबर पर है. ऊना में अब तक 104 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 31 केस अभी भी एक्टिव हैं. इनमें 73 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.