शिमला: हिमाचल में करवाए गए सीरो सर्वे में पता चला है कि प्रदेश के 87.5 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ लड़ने की शक्ति पैदा हो गई है. यानी उनके शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है. हिमाचल सरकार, एनआईई चेन्नई, डब्ल्यूएचओ और हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों के सहयोग से किए गए सीरो सर्वे में कुल 4822 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 437 की उम्र 6 से 9 वर्ष के बीच है. 939 पार्टिसिपेंट की उम्र 10 से 17 वर्ष के बीच और 2005 पार्टिसिपेंट की उम्र 18 से 14 वर्ष के बीच रही. सभी पार्टी स्पेंड का चुनाव साइंटिफिक आधार पर किया गया.
अगर प्रत्येक जिला की बात करें तो किन्नौर जिला से 397 सैंपल लिए गए जिनमें से 95.6 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई. शिमला जिला से 395 सैंपल लिए गए जिनमें से 93 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई सिरमौर जिला से 377 सैंपल लिए गए जिनमें 92.5 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, बिलासपुर जिला से 397 सैंपल लिए गए जिनमें 92.5 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई लाहौल स्पीति जिला से 402 सैंपल लिए गए जिनमें 92 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई.
कुल्लू जिला से 391 सैंपल लिए गए जिनमें 92.2 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, चम्बा जिला से 386 सैंपल लिए गए जिनमें 90 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, मंडी जिला से 458 सैंपल लिए गए जिनमें से 89.2 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई कांगड़ा जिला से 414 सैंपल लिए गए जिनमें से 89 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, सोलन जिला से 402 सैंपल लिए गए जिनमें से 86 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई.