शिमला: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के लिए एक और राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की पहल पर किए गए सीरो सर्वे (sero survey) में पाया गया है कि प्रदेश की 85 फीसदी जनता में कोरोना से लड़ने के लिए एंटी बॉडी विकसित हो चुकी है. पिछले सप्ताह 6 जिलों की रिपोर्ट आई थी जिसमें भी यही आंकड़ा सामने आया था. अब सभी 12 जिलों की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है और रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 85 फीसदी लोगों में एंटी बॉडी आ चुकी है.
हिमाचल में एक महीने से कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. यह सही है कि बीच-बीच में किसी दिन मामले बढ़ते भी रहे लेकिन ओवर ऑल केस कम हुए हैं. इस समय हिमाचल में कोरोना के 1600 से कम एक्टिव केस हैं. अब सीरो सर्वे की रिपोर्ट (serosurvey report) ने हिमाचल को और भी राहत की सांस दी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) के अनुसार यह सूचना प्रदेश के लिए राहत की बात है.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में अब सेब की पारंपरिक किस्मों के साथ लगाए जाएंगे विदेशी वैरायटी के सेब