रामपुर:चिट्टे के साथ कुमारसेन से पकड़े गए तीन युवको को सोमवार को पुलिस ने रामपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि चार दिन के रिमांड पर आरोपियों को भेजा गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. चिट्टे की खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की गई थी इसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है. आरोपियों के घर की भी तलाशी ली जाएगी.