किन्नौर: जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले देश के पहले मतदाता 104 वर्षीय श्याम सरन नेगी भी मतदान करने के लिए काफी उत्साहित हैं. मास्टर श्याम सरन नेगी ने कल्पा स्थित अपने निवास स्थान पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज वे अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि उम्र की 104 वर्ष की दहलीज पर भी वह मतदान के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि देश की उन्नति में हर मतदाता का सहयोग रहता है ऐसे में सभी को मतदान करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज वे 18 वीं मर्तबा अपने मत का प्रयोग करेंगे. ऐसे में वह इस मतदान दिवस को किसी उत्सव से कम नहीं मानते. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता को आगे आकर मतदान करना चाहिए और लोगो को इस बारे में जागरूक भी करना चाहिए ताकि सभी को अपने मताधिकार का पता चल सके.