शिमला: प्रदेश सरकार पहली बार फिश पॉलिसी लागू करने जा रही है. अब सैम्पलिंग के बाद ही होटलों, रेस्टोरेंट और दुकानों में मछलियां परोसी जा सकेंगी. प्रदेश सरकार लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए यह कदम उठाने जा रही है.
मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि इससे पर्यटकों का भी विश्वास बढ़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. हिमाचल की ट्राउट मछली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अगर कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है तो यह देश की पहली फिश पॉलिसी होगी. इसके लागू होने के बाद प्रदेश लाई जाने वाली मछलियां बिना टेस्टिंग के नहीं बिकेगी. मछलियों के सैंपल पास होने के बाद ही दुकानदारों को मछलियां बेचने की इजाजत दी जाएगी.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले दिनों कई मामले सामने आए थे. जिनमें कई जगहों पर बिना चेक किए मछलियों को लाया जा रहा है. दूषित पानी की मछलियां खाने से लेाग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार ने अधिकारियेां को इस पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है.