हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

JBT के 17 पदों के लिए इस दिन होगी काउंसलिंग, अभ्यर्थियों को लाने होंगे ये दस्तावेज

जेबीटी के 17 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से बैच वाइज भर्ती की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला शिमला के कार्यालय में 27 अक्टूबर को की जाएगी. 9 सितंबर को आयोजित टेट मेरिट काउंसलिंग शामिल होने हो चुके अभ्यर्थियों ने इस काउंसलिंग में दोबारा आने की आवश्यकता नहीं है.

Counseling will be held in Shimla on 28 October for JBT recruitment
प्रारंभिक शिक्षा विभाग.

By

Published : Oct 14, 2020, 8:48 PM IST

शिमला: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए करवाई जा रही काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत जेबीटी के 17 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से बैच वाइज भर्ती की जाएगी. इसके लिए शेड्यूल भी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कर दिया गया है.

तय शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला शिमला के कार्यालय में 27 अक्टूबर को की जाएगी. सुबह 10:30 से काउंसलिंग की प्रक्रिया कार्यालय में शुरू हो जाएगी. जेबीटी के 17 पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भरे जा रहे हैं इन पदों में सामान्य वर्ग में 9 पद, अनुसूचित जाति वर्ग में 4, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1 और ओबीसी वर्ग में 3 पद बैच वाइज भरे जाएंगे.

काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाने के आदेश भी जारी किए गए हैं. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक भागचंद ने बताया कि जेबीटी अध्यापकों के 17 पद अनुबंध आधार पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से जो पद भर्ती द्वारा भरे जाने संभावित थे अब इन्हीं पदों को बैच वाइज भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

उपनिदेशक ने कहा कि टेट मेरिट कि अवधि 30 सितंबर 2020 को पूरी हो चुकी है. 9 सितंबर को आयोजित टेट मेरिट काउंसलिंग शामिल होने हो चुके अभ्यर्थियों ने इस काउंसलिंग में दोबारा आने की आवश्यकता नहीं है. 27 अक्टूबर को होने वाली बैच वाइज भर्ती के लिए अन्य बचे हुए पात्र अभ्यर्थी काउंसलिंग में आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details