हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग के लिए IGMC में बना स्कैनिंग चैम्बर, इंफेक्शन फैलने का खतरा होगा कम - आइजीएमसी शिमला कोरोना टेस्ट

आईजीएसमी शिमला में शुक्रवार को फ्लू ओपीडी के साथ स्कैनिंग चैम्बर स्थापित किया गया. जांच के लिए सन्दिग्ध मरीज को चैम्बर के बाहर बिठा दिया जाएगा और एक चिकित्सक चैम्बर से मरीज के सैंपल लेगा. स्कैनिंग चैम्बर के बन जाने से अब चिकित्सकों की सुरक्षा मिलेगी.

igmc shimla scanning chamber
igmc shimla scanning chamber

By

Published : Apr 18, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 1:44 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस से जंग के लिए आइजीएमसी में चिकित्सकों और मरीजों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अस्पताल में प्रशासन आए दिन महामारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आईजीएसमी में फ्लू ओपीडी के साथ स्कैनिंग चैम्बर स्थापित किया गया है.

अस्प्ताल में स्थापित स्कैनिंग चैम्बर ने काम करना शुरू कर दिया है. इस चैम्बर की खासियत यह है कि अगर कोई सन्दिग्ध मरीज आता है तो उसे चैम्बर के बाहर बिठा दिया जाएगा और एक चिकित्सक चैम्बर के सामने बैठे मरीज के सैंपल लेगा. इस प्रक्रिया से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा.

चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के नाक से भी सैंपल लिए जाते हैं. इस दौरान मरीज को छींक आ जाती है जिससे बीमारी फैलने का डर रहता है, लेकिन स्कैनिंग चैम्बर के बन जाने से अब चिकित्सकों की सुरक्षा भी हो सकेगी.

वीडियो

इस बारे आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रहुल गुप्ता ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आइजीएमसी में फ्लू ओपीडी के साथ स्कैनिंग चैम्बर बनाया गया है जिससे कोरोना सन्दिग्ध मरीजों की आसानी से जांच की जा सके और इंफेक्शन फैलने का खतरा भी ना रहेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू: सुलभ कर्मियों की मदद के लिए आगे ये IAS, मुहैया करवाया राशन

Last Updated : Apr 18, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details