हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में 2,553 व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, 39 मामले पॉजिटिव

हिमाचल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 पहुंच गई है. रविवार को कुल 355 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 178 नेगेटिव पाए गए जबकि 177 के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश में 2,553 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है जिनमें 2,337 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

corona virus in himachal
corona virus in himachal

By

Published : Apr 20, 2020, 12:16 AM IST

शिमलाः प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 39 पहुंच गई है. रविवार को प्रदेश भर से कुल 355 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 178 नेगेटिव पाए गए जबकि 177 का परिणाम आना अभी बाकी है.

हिमाचल में अब तक कोरोना में 39 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 1 की मौत हो गई थी. 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 11 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में कोविड-19 के 23 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

हिमाचल में अब तक 2,553 व्यक्तियों की हुई जांच

प्रदेश में अब तक 7,381 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,193 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. अब तक राज्य में 2,553 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है जिनमें 2,337 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहे

ये भी पढ़ें-SPECIAL: एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का असर, मदद करेगी हिमाचल सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details