शिमला:देश भर में 16 मार्च यानी आज से 12-13 साल और 13-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. हिमाचल में भी वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई (covid vaccination in schools) जाएगी. प्रदेश में इस एज ग्रुप के तीन लाख बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. कोरोना की पहली डोज बच्चों को स्कूल में ही लगाई जाएगी. विभाग ने इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती कर दी है. वैक्सीन के बाद बच्चों को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.
बता दें कि 15 से 18 साल के छात्राें काे काेराेना की पहली डाेज जनवरी में लगाई गई थी. एक जनवरी से यह अभियान शुरू हुआ था. स्टूडेंट्स के लिए दूसरी डाेज 28 दिन बाद लगाई जानी थी. हालांकि, स्कूलाें में विंटर वेकेशन थी, ऐसे में विभाग स्कूल खुलने से पहले सभी छात्राें काे काेराेना की दूसरी डाेज लगाने के लिए प्रबंध किए , ताकि स्कूलाें में काेराेना संक्रमण यदि फैलता भी है ताे बच्चाें में इसका खतरा कम रहे.