ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज से स्कूलों में लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की पहली डोज, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे किए प्रबंध - Himachal Hindi News

देश भर में 16 मार्च से 12-13 साल और 13-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई (covid vaccination in schools) जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. हिमाचल में 3 लाख बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी.

covid vaccination in schools
स्वास्थ्य विभाग ने पूरे किए प्रबंध
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 6:14 AM IST

शिमला:देश भर में 16 मार्च यानी आज से 12-13 साल और 13-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. हिमाचल में भी वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई (covid vaccination in schools) जाएगी. प्रदेश में इस एज ग्रुप के तीन लाख बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. कोरोना की पहली डोज बच्चों को स्कूल में ही लगाई जाएगी. विभाग ने इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती कर दी है. वैक्सीन के बाद बच्चों को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.



बता दें कि 15 से 18 साल के छात्राें काे काेराेना की पहली डाेज जनवरी में लगाई गई थी. एक जनवरी से यह अभियान शुरू हुआ था. स्टूडेंट्स के लिए दूसरी डाेज 28 दिन बाद लगाई जानी थी. हालांकि, स्कूलाें में विंटर वेकेशन थी, ऐसे में विभाग स्कूल खुलने से पहले सभी छात्राें काे काेराेना की दूसरी डाेज लगाने के लिए प्रबंध किए , ताकि स्कूलाें में काेराेना संक्रमण यदि फैलता भी है ताे बच्चाें में इसका खतरा कम रहे.

10 फरवरी तक 15 से 18 साल तक के लगभग सभी काे काेराेना की दूसरी डाेज लगा दी गई. एनएचम के एमडी हेमराज भैरवा ने बताया कि कल यानी बुधवार से 12 से 14 साल के छोटे बच्चो को स्कूल में ही वैक्सीन लगाई जाएगी इसके लिए प्रबंध कर लिए गए हैं.

बता दें कि बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax की दो खुराक 12 से 14 साल के बच्चों को 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी. यानी दोनों वैक्सीन के दोनों डोज में 28 दिन का अंतराल रहेगा. केंद्र सरकार ने गाइडलाइन सोमवार को एक पत्र के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी हैं. आंकड़ों के अनुसार, 1 मार्च 2021 तक देश में 12 और 13 साल की उम्र के 4.7 करोड़ बच्चे हैं. वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :विधायक पेंशन को लेकर उड़ रही अफवाह पर सीएम जयराम का तंज, बोले- नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ें कर्मचारी

Last Updated : Mar 16, 2022, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details