हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कोरोना अपडेट: सोमवार को 865 नए मामले आए सामने, 16 की मौत - हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीज

सोमवार को कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 330 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 2,167 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 73 हजार 560 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सोमवार को 16 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 13,621 केस एक्टिव हैं.

corona-update-of-himachal-pradesh
फोटो.

By

Published : May 31, 2021, 10:36 PM IST

Updated : May 31, 2021, 11:00 PM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही सोमवार को मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है. मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

सोमवार को कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 330 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 2,167 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 73 हजार 560 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सोमवार को 16 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 13,621 केस एक्टिव हैं.

फोटो.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल कुल 19 लाख 22 हजार 211 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17 लाख 31 हजार 490लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 391 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,577 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 290 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

फोटो.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में सोमवार को (31 मई) को 45 से 60 वर्ष के 587 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 179 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,46,208 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,423 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,23,423 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,446 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. इसके साथ ही 18 से 44 साल के आयु वर्गे के 1,03,955 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.

फोटो

कांगड़ा-चंबा को जल्द मिलेंगे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,सांसद निधि से चार एंबुलेंस खरीदने की भी मिली स्वीकृति

Last Updated : May 31, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details