शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला (घंडल) में कोविड-19 के करीब 10 मामले सामने आए हैं. इसके बाद छात्रावास के सभी छात्र सहमें हुए हैं. जिला प्रशासन के पास ये मामला (covid cases national law university shimla) पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों के टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं. अब इनकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासन की ओर से आगामी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाएंगे. सभी स्टूडेंट वैक्सीनेटेड हैं. इनके संपर्क में आने वालों छात्रों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
Corona Update Himachal: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल में कोविड ब्लास्ट, 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव - Corona Update Himachal
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला (घंडल) में (covid cases national law university shimla) कोविड-19 के करीब 10 मामले सामने आए हैं. इसके बाद छात्रावास के सभी छात्र सहमें हुए हैं.
बता दें कि वीरवार को प्रदेश में आए संक्रमितों में बिलासपुर 1, चंबा 1, हमीरपुर 1, शिमला 10 व ऊना में 1 मामला सामने आया है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 285079 पहुंच गया है. वर्तमान में 55 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 35028 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 4648842 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4363763 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अभी तक कोरोना से 4117 लोगों की मौत हो चुकी है.