हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM modi Himachal visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले शिमला के माल रोड पर पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट - पीएम मोदी का हिमाचल दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों (PM modi Shimla visit) का कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. पीएम के आने का रूट अभी सुरक्षा कारणों से बताया नहीं जा रहा है. हालांकि पीएम जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला और छराबड़ा से शिमला के रिज मैदान पहुंचेंगे.

Corona test of police personnel on Mall Road
शिमला के माल रोड पर पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट

By

Published : May 29, 2022, 6:10 PM IST

शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. ये वे पुलिस के जवान होंगे जो पीएम के इर्द-गिर्द रहेंगे और उनकी सुरक्षा ड्यूटी का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है. पुलिस सोमवार को अवैध तरीके से सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी हटाने का काम करेगी. सुबह से ही पुलिस के वाहन सड़कों पर चारों तरफ नजर रखेंगे और क्रेन के माध्यम से अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटा दिया जाएगा.

पीएम के आने का रूट अभी सुरक्षा कारणों से बताया नहीं (PM modi Shimla visit) जा रहा है. हालांकि पीएम जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला और छराबड़ा से शिमला के रिज मैदान पहुंचेंगे. मुख्य रूट कौन सा होगा, यह अभी सुरक्षा कारणों से बताया नहीं जा रहा है. पीएम के पूरे रूट पर जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि पीएम के आने से पहले ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सिक्योरिटी में तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.

ट्रैफिक प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं: पुलिस ट्रैफिक (PM modi Himachal visit) प्लान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगी. लोगों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. यदि जरूरत पड़ी तो कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोका जाएगा. टुटू से शिमला ढली से शिमला मार्ग पर सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को कल हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details