किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को 87 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें 61 लोगों के कोविड-19 के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे जिला के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, 26 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इन सैंपलों में एक 10 साल की बच्ची की रिपोर्ट का भी इंतजार है. जिला में पिछले कल एक दम्पति का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. उक्त बच्ची भी इस दम्पति की है, जिसके रिपोर्ट का सभी को इंतजार है.
इस बारे में जिला दण्डाधिकारी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर में दो कोरोना पॉजिटिव लोगों को सराय भवन रिकांगपिओ में रखा गया है और उक्त दम्पति के बच्चे की रिपोर्ट वीरवार रात 9 बजे तक आने की संभावना है. साथ ही बीते कल 61 लोगों के कोविड-19 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके चलते जिला में लोगों को हल्की राहत मिली है. उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमित के मामले आने के बाद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और बाहर से आने वाले सभी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.