ऊना: जिला ऊना में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट शून्य फीसदी हो गया है. यहां अब केवल 14 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्टिव केस की संख्या प्रदेश भर में सबसे कम जिले में रिकॉर्ड की गई है. वर्तमान में किन्नौर से भी कम एक्टिव केस यहां हो गए हैं. किन्नौर में 29 एक्टिव केस हैं. वैक्सीनेशन के मामले में भी जिला काफी आगे चल रहा है. 15 अगस्त के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों को दूसरी डोज पर फोकस कर रहा है.
जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1 दिन में 450 से अधिक संक्रमित रोगी सामने आते रहे हैं. वहीं, अब संक्रमितों का आंकड़ा शून्य पर पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट शून्य रहा. 20 अगस्त शाम तक एक्टिव केसों का आंकड़ा 14 तक सिमट गया. सबसे बड़ी बात यह भी रही कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उचित कदम उठाये जा रहे हैं.