शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालही में रविवार को गंभीर हालत में एक कोरोना संक्रमित मरीज बद्दी से आईजीएमसी रेफर किया गया. दो दिन पहले ही यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. रविवार सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया. मामले कि पुष्टि एमएस डॉ. जनक ने की.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब चार बजे व्यक्ति को लेकर एंबुलेंस आईजीएमसी पहुंची. यहां पर आइसोलेशन वार्ड में व्यक्ति को एडमिट किया गया है. साथ ही उसे वेंटिलेटर दिया जा रहा है. गौर रहे कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बद्दी में ही आए हैं. यहां पर रोजाना कई मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जा रहें हैं. वहीं, बीते दो दिनों में बद्दी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो हुई थी.
वहीं, आईजीएमसी एमएस डॉ. जनक ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि 49 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को बद्दी से शिमला रेफर किया गया है. उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है. वहीं, रविवार शाम को शिमला में 2 कोरोना पॉजिटिव के मामले आये है. इसमें एक व्यक्ति कोलकता से वापस लौटा था, जबकि एक अन्य अर्की का रहने वाला है.