हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हादसे में मौत के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, IGMC का आपातकाल कक्ष सील - आईजीएमसी अस्पताल के आपातकाल कक्ष

आईजीएमसी अस्पताल के आपातकाल कक्ष में रविवार सुबह एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 19 साल का युवक ट्रक से सामान लेकर शिमला आया था. ट्रक से सामान उतारते समय एक गुमटी युवक के ऊपर गिर गई. युवक को आनन-फानन में आईजीएमसी पहुंचाया गया.

IGMC
आईजीएमसी

By

Published : Jun 14, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 11:31 AM IST

शिमला: आईजीएमसी अस्पताल के आपातकाल कक्ष में रविवार सुबह एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 19 साल का युवक ट्रक से सामान लेकर शिमला आया था. जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया नई दिल्ली से दो ट्रकों में ठेकेदार का सामान आया था.

ट्रक से सामान उतारते समय एक गुमटी युवक के ऊपर गिर गई. युवक को आनन-फानन में आईजीएमसी पहुंचाया गया. शख्स के साथ दो और लोग अस्पताल पहुंचे थे. ठेकेदार ने खुद अपनी गाड़ी से सभी आईजीएमसी पहुंचाया. ठेकेदार ने तीनों को आईजीएमसी में उतारकर खुद अपने घर छोटा शिमला चला गया.

इलाज के दौरान आपात कक्ष में उसकी मृत्यु हो गई. अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही एहतियातन कोरोना टेस्ट के लिए शख्स का सैंपल लिया गया था. वहीं, अब युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शव को आपात विभाग के साथ बने शव गृह में रखा गया है.

अस्पताल में स्टाफ, तीमारदारों और मरीजों में डर का माहौल है. एसडीएम नीरज चांदला ने मामले की पुष्टि की है. शख्स की मौत के बाद आपातकाल कक्ष सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:सीएम ने वर्चुअल रैली से धर्मपुर बीजेपी मंडल को किया सम्बोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना

Last Updated : Jun 14, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details