शिमला: आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद रविवार शाम लगभग 7 बजे के करीब शव को आईजीएमसी से शोघी शिफ्ट कर दिया गया है. शोघी में आईजीएमसी प्रशासन शव को परिजनों को सौंप देगा. मृतक युवक के परिजन शव को लेने के लिए दिल्ली से एंबुलेंस में आए हैं वह अपने साथ शव को वापस ले जाएंगे जिसके बाद युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गौरतलब है कि शनिवार करीब 8 बजे रात को एक व्यक्ति ओखला इंडस्ट्रियल एरिया न्यू दिल्ली से ठेकेदार का सामान गुमटी लेकर शिमला आया था. ठेकेदार का सामान एडवांस स्टडी के पास उतारते समय गुमटी युवक के ऊपर गिर गयी. गुमटी गिरने से युवक को चोट आई जिसके बाद युवक को घटना स्थल से ठेकेदार ने आईजीएमसी पहुंचाया.