शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट के बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. दरअसल मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर से सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग गया है. पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ आईपीसी धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 17 जुलाई को कश्मीर से वापस आया था, जिससे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए उसका सैंपल लिया गया था. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया था. इसके अलावा बीते सप्ताह महाराष्ट से आए दो सेब व्यापारियों को क्वाररंटाइन किया गया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आए बिना ही दोनों ठियोग स्थित पराला मंडी पहुंचे थे. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है.