हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मरीज IGMC से फरार, सुरक्षा कर्मी से भी की लड़ाई - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

आईजीएमसी में रविवार शाम को मनोरोग विभाग के एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया लेकिन मरीज आइसोलेशन वार्ड से भाग गया. यही नहीं मरीज ने गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मी से लड़ाई भी की और वहां मौजूद एक व्यक्ति के कपड़े भी फाड़ दिए.

Corona patient absconds from IGMC
आईजीएसमी में कोरोना संक्रमित

By

Published : Nov 23, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 12:52 PM IST

शिमला:एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमित आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में जाने से घबराने लगे हैं. मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में जाने के बजाए अस्पताल से भाग जाना बेहतर समझते हैं.

ऐसा ही मामला रविवार शाम को आईजीएमसी में सामने आया जब मनोरोग विभाग के एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया लेकिन मरीज आइसोलेशन वार्ड से भाग गया. यही नहीं मरीज ने गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मी से लड़ाई भी की और वहां मौजूद एक व्यक्ति के कपड़े भी फाड़ दिए.

बता दें कि यह 4 दिन के अंदर यह दूसरा मामला है जब कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड से भाग गया है. इससे पहले शुक्रवार को मेडिसिन वार्ड में ऊना का एक व्यक्ति जब पॉजिटिव आया तो वह अस्पताल से बिना अनुमति के चला गया था.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नवंबर महीने में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रतिदिन 500 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं. शिमला में ही प्रतिदन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, शिक्षण संस्थानों को लेकर लिए जा सकते हैं अहम फैसले

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को कामयाबी, महिला के साथ मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

Last Updated : Nov 23, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details