शिमलाः कोरोना संकट में एक ओर संक्रमित मरीजों से लोग मिलने से भी परहेज कर रहे हैं. वहीं, राजधानी शिमला में केएनएच के चिकित्सकों ने एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया है. इस तरहा महिला व उसके नवजात बच्चे को नई जिंदगी मिली है.
जानकारी के अनुसार केएनएच के डॉक्टरों की टीम ने सोलन से रेफर कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन से सफल प्रसव करवाया. सोलन में गायनी वार्ड सील किया गया है. ऐसे में महिला की हालत देखते हुए उसे शिमला केएनएच के लिए रेफर कर दिया गया.
शिमला पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. शुक्रवार शाम को महिला ने एक लड़के को जन्म दिया. हालांकि केएनएच में संक्रमित गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन नहीं किए जा रहे थे. इसके लिए डीडीयू हस्पताल को कोविड के लिए समर्पित है.