हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी से कोरोना संक्रमित मरीज IGMC रेफर, शख्स की हालत गंभीर - बद्दी से आईजीएमसी रेफर

बद्दी से एक कोरोना संक्रमित मरीज को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है. गम्भीर हालत में मरीज को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली बताई जा रही है.

igmc shimla
आईजीएमसी शिमला

By

Published : Jun 1, 2020, 9:03 AM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला सोलन में 2 और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 208 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 333 हो गई है.

बद्दी से एक कोरोना संक्रमित मरीज को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है. गम्भीर हालत में मरीज को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार व्यक्ति पहले बद्दी में क्वारंटाइन में था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद उसे रिपन में भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उसे आइजीएमसी में भेजा गया. आइजीएमसी में मरीज का उपचार किया जा रहा है. आइजीएमसी में कोविड का मरीज आते ही हड़कम्प मच गया है.

गौरतलब है कि जिला शिमला में अब तक एक्टिव केस की संख्या 7 है, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details