शिमलाः कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट हो गया है. अस्पताल में 45 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें सिर्फ कोरोना से पीड़ित मरीजों को रखा जाएगा.
वहीं, सन्दिग्ध मरीजों के निगरानी के लिए 50 बेड का वार्ड परिमहल में बनाया गया है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में अलग से 24 घण्टे चलने वाली वायरस ओपीडी बनाई गई है. जिसमें सोमवार से जो भी मरीज खांसी, जुकाम, गले मे दर्द व सांस में तकलीफ का आएगा वह सीधा ई-ब्लॉक में वायरस ओपीडी में जाएगा. यहां मरीज की स्कैनिंग कर जांच की जाएगी और उसके बाद ही उसे अन्य जगह भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज कोरोना का संदिग्ध लगता है तो उसे परिमहल में रखा जाएगा और कोरोना वायरस रिपोर्ट पोजिटिव आने पर उसे आईजीएमसी में बने आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. डॉ. जनक ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह उन लोगों को हो सकता है जो कोरोना प्रभावित देशों से लोटे हैं और 28 दिनों तक खांसी, सर्दी और जुकाम से पीड़ित हैं.